जालंधर, ENS: लोकसभा चुनाव से एक दिन पहले थाना कैंट की पुलिस ने 2 व्यक्तियों से 406 बोतलें बरामद हुई है। आरोपियों की पहचान राकेश और प्रिंस निवासी जालंधर कैंट के रूप में हुई है। थाना कैंट के प्रभारी अमृतपाल शर्मा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि लाल कुर्ती के पास प्लाट में अवैध 2 व्यक्ति अवैध शराब की सप्लाई कर रहे है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करके 406 बोतले शराब की बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।