Advertisements
Ad 6
Advertisements
Ad 8
Advertisements
Ad 7

जालंधरः एचएस वालिया ने आप विधायक बलकार सिंह पर लगाए सनसनी आरोप, जाने मामला

जालंधरः एचएस वालिया ने आप विधायक बलकार सिंह पर लगाए सनसनी आरोप, जाने मामला जालंधरः एचएस वालिया ने आप विधायक बलकार सिंह पर लगाए सनसनी आरोप, जाने मामला

जालंधर/हर्षः अकाली नेता एचएस वालिया ने ज़मीन पर कब्ज़ा करने के आरोप में अपने ऊपर दर्ज हुई एफआईआर को लेकर मोर्चा खोल दिया है। आज एचएस वालिया ने प्रेस वार्ता में इस मामले को अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है और उन्होंने  करतारपुर के विधायक आप विधायक बलकार सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप विधायक ने पुलिस पर दबाव डालकर मेरे ऊपर पर्चा दर्ज करवाया था।

जिसके मात्र 2 घंटे की भीतर ही पुलिस ने मेरे ऊपर पर्चा दर्ज कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जिसके नाम पर ज़मीन है उसी के खिलाफ मामला दर्ज करना शर्मनाक है, एसएच वालिया ने कहा कि थाना मक़सूदा करतारपुर ओर लांबड़ा थाना विधायक के इशारे पर काम कर रहा है। ये आम आदमी पार्टी की सरकार है जो पुलिस के कामों में दखलअंदाजी ना करने के बढ़े बढ़े दावे कर रही थी पर सत्ता में आते ही उन्होंने लोगों पर झूठे पर्चे दर्ज करवाने शुरू कर दिए है। एचएस वालिया ने कहा जिस दिन मुकदमा दर्ज हुआ। वह समय उस घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे जिसकी सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग उनके पास है  जिसे वह  एसएसपी दफ्तर में देंगे। 

विधायक की मर्जी से चलते है थाने के प्रभारी: एचएस वालिया

एचएस वालिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए करतारपुर, लाबड़ा और मकसूदा के प्रभारियों पर आरोप लगाए कि यह सभी विधायक बलकार सिंह के कहने पर चलते हैं। बिना जांच के लोगों पर विधायक के कहने पर झूठे मुकदमे दर्ज करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अगर पुलिस ही विधायक के कहने पर चलेगी तो जनता को इंसाफ कहां से मिलेगा। 

घटनास्थल पर नहीं थे एचएस वालिया सबूत देंगे पुलिस को

एचएस वालिया कहा जिस समय यह मुकदमा दर्ज हुआ उस समय वह पहले करतारपुर और बाद में पार्षद निर्मल सिंह निम्मा के दफ्तर से खाना खाकर पठानकोट के लिए चले गए थे। जिसकी सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग उनके पास है वह जल्द ही पुलिस को देंगे।

करतारपुर के डीएसपी की केक कटाने की वीडियो भी बनी चर्चा का विषय

बीते दिन आम आदमी पार्टी के कन्वीनर अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन विधायक बलकार सिंह के साथ मना रहे करतारपुर के डीएसपी सुरेंदर सिंह धोगडी की वीडियो चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसमें डीएसपी नॉर्मल कपड़ों में विधायक के साथ केक कटवा रहे हैं और आम आदमी पार्टी के नारों में उनका साथ देते नजर आ रहे है। एचएस वालिया ने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है की विधायक की पुलिस विधायक के कहने पर चलती है। 

अगर हल नहीं निकला एसएसपी ऑफिस और डीसी दफ्तर का करेंगे घेराव

वालिया ने कहा इस संबंध में एसएसपी को मांग पत्र देंगे और अगर पुलिस ने इस मामले कि सही ढंग से जांच नहीं की तो वह अपनी पार्टी के साथ मिलकर एसएसपी दफ्तर और डीसी दफ्तर का घेराव करेंगे जिसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा।

Disclaimer: All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read carefully and Encounter India will not be responsible for any issue.


Encounter India 24 Years Celebration
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page