जालंधर, ENS: हनी ट्रैप रैकेट में पुलिस ने रविवार को गिरोह के किंगपिन धरमिंदर गिल सहित चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान अमर नगर निवासी धरमिंदर गिल, बाबू लाभ सिंह नगर निवासी राजेश कुमार, राजेश कुमार की बेटी खुशी और अमरीक नगर निवासी रिशभ के रूप में हुई हैमामले में पहले से गिरफ्तार तीनों महिलाओं का रिमांड खत्म होने पर सोमवार को फिर से कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए और दो दिन के रिमांड पर लिया है।
वहीं पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार चारों आरोपियों को भी सोमवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन के लिए रिमांड पर लिया है। थाना रामामंडी के एसएचओ रविंद्र कुमार ने गिल समेत साथियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की हैआरोपियों से प्राथमिक पूछताछ में ठगी की 8 वारदातें ट्रेस हुई हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ दौरान पीड़ितों को ट्रेस कर ठगी की रकम के बारे में पता लगाएगी। इसी के साथ पुलिस रिमांड दौरान ठगी हुई रकम भी आरोपियों से बरामद करेगीएसएचओ ने बताया कि कई लोगों से लाखों रुपए ठगे गए हैं। सारा रैकेट आरोपी राकेश के घर में चलता था। हनी ट्रैप के मामले में उसकी बेटी खुशी भी शामिल थी।