जालंधर, वरुण/हर्ष : केंद्रीय माडर्न जेल में बेटे से मिलने गई महिला से 5.8 ग्राम हेरोइन बरामद हुई हैमहिला को गिरफ्तार करने के बाद उसे थाना कोतवाली की पुलिस को सौंप दिया गया। आरोपित महिला की पहचान जालंधर की रहने वाली तारो बाई के रूप में हुई है। पुलिस ने तारो बाई समेत जेल में बंद उसके कैदी बेटे जगदीश सिंह उर्फ दीशा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार जालंधर के जगदीश सिंह उर्फ दीशा केंद्रीय माडर्न जेल में बंद है। मंगलवार को तारो बाई कैदी बेटे के साथ मुलाकात करने के लिए फरीदकोट पहुंची थी मुलाकात से पहले जब उक्त महिला की तलाशी ली गई तो उसके पास से हेरोइन की छह पुड़ियां बरामद हुईं इसके बाद महिला को गिरफ्तार करके थाना कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया।