जालंधर/वरुणः गर्मी का सितम शुरू होते ही महानगर के कई इलाकों में लोगों को पानी की किल्लत आनी शुरू हो गई है। लगभग 3 माह से बिना किसी वार्ड पार्षदों के चल रहे इलाकानिवासी अपनी समस्याएं हल करने के लिए परेशानी का सामना कर रहे है। दरअसल, वार्ड नंबर 60 के अंतर्गत आते विकासपुरी, अंबिका कॉलोनी, संतोखपुरा के लोगों को 3 दिन से पेयजल किल्लत की समस्या से जूझना पड़ रहा है। लेकिन उनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। जिस कारण इलाका निवासी आसपास के धार्मिक स्थलों से पानी भर कर अपना जीवन गुजारने को मजबूर हो रहे हैं। मामले की जानकारी देते हुए इलाका निवासियों ने बताया कि लगभग 3 दिन से पानी की किल्लत आ रही है। इस मामले को लेकर इलाकानिवासी पूर्व पार्षद अवतार सिंह को भी बता चुके है।
लेकिन कहीं पर भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही। हर नेता रोजाना कोई ना कोई बात कहकर वहां से चला जाता है। इलाका निवासियों का कहना है कि जब किसी नेता को पानी की किल्लत को लेकर कहा जाता है तो उनसे सुनने को यह मिलता है कि पानी लीकेज है, या मोटर खराब है, तो कभी पानी की पाइप टूट गई है। लेकिन इस समस्या को हल करने की बात कोई नेता नहीं कर रहा। भीष्ण गर्मी में पिछले 3 दिन से लोगों को बिना पानी से बुरा हो गया है। इस दौरान निगम के आला अधिकारियों से इलाका निवासियों ने मांग कि है कि उनके इलाके की समस्या को जल्द से जल्द हल किया जाए।
बता दें कि सिर्फ वार्ड नंबर 60 में ही नहीं बल्कि शहर के अन्य कई हिस्सों में पानी की किल्लत से लोग जूझ रहे हैं। ऐसे में हर को निगम प्रशासन से समस्या हल की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी इस मामले को लेकर एडिशनल कमिश्नर शिखा भगत ने कहा कि सीवरेज की पाइपों डालने के चलते कुछ समय के लिए पानी की सप्लाई बंद की गई थी। जो कि जल्द चालू कर दी जाएगी। आने वाले दिनों में जनता को दिक्कत ना हो इसके चलते जिस इलाके में कोई कार्य होगा, वहां पर पानी का टैंकर भेज दिए जाएंगे।