बाबू लाभ सिंह नहर पर लगाया बड़ा फ्लैक्स बोर्ड
कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह तक पहुंचा मामला..
जालंधर/अनिल वर्माः शहर में टैक्स चोर अक्सर सत्तापक्ष के नेताओं की नजदीकियों का गल्त फायदा उठाकर सरकार का हर साल लाखों करोड़ों रुपयों चोरी करते हैं। जिनके खिलाफ प्रशासनिक अधिकारी भी कारवाई करने से कई बार कतराते हैं। ऐसा ही एक मामला बाबू लाभ सिंह नगर की नहर के समीप देखने को मिला। जहां बाहर सांसद सुशील रिंकू की तस्वीर लगाकर बड़ा फ्लैक्स लगाया गया है। जिसके अंदर बेसमैंट सहित दो मंजिला बड़े शौरूम की कंस्ट्रक्शन चल रही है। इसका कारोबारी नक्शा नगर निगम से पास नहीं है। मगर सत्तापक्ष के सांसद सुशील रिंकू से नजदिकियों का फायदा उठा कर कारोबारी सरेआम सरकार का खजाना चोरी कर रहा है। इस मामले में जनहित सोसायटी की ओर से नगर निगम कमिशनर अभिजीत कपलिश की लापरवाही के खिलाफ भी कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह के पास शिकायत पहुंची है। जिसमें जिक्र किया गया है कि कमिशनर का रवैया बेहत लापरवाह किस्म का है और उनके कार्यकाल दौरान जालंधर नगर निगम में भ्रष्टाचार काफी बड़ा है।
यही नहीं शहर में जिन अवैध बिल्डिंगों को पूर्व कमिशनर दविंदर सिंह, पूर्व कमिशनर करनेश शर्मा के कार्यकाल दौरान सील किया गया था उनकी सीले सरेआम टूट रही हैं और वहां सरेआम दोबारा अवैध कंस्ट्रक्शन का काम चालू है जिसमें सबसे अधिक सैंट्रल हल्का है जहां प्रताप बाग के नजदीक 4 दुकानों की सील दो महीने पहले तोड़कर वहां सैनिटरी का कारोबार शुरु कर दिया गया। दूसरी मंडी फैंटनगंज सैंट सोल्जर स्कूल के सामने, तीसरी जिंदल कारपोरेशन की अवैध बिल्डिंग, तीसरी जगराता चौंक से पुराने डाकखाने की ओर जाते कोर्नर वाली रिहाय़शी बिल्डिंग है। विभिन्न मामलों में कमिशनर के पास कई शिकायतें पहुंची मगर उन्होने लापरवाही का सबूत पेश करते किसी के भी खिलाफ कानूनी कारवाई नहीं की जिससे नगर निगम की साख को भी बट्टा लग रहा है।
बिल्डिंग विभाग अतिरिक्त कमिशनर शिखा भगत के पास है। मिली जानकारी अनुसार नगर निगम में केवल इसी विभाग की कार्यशैली के खिलाफ दो हजार से शिकायतें लंबित हैं जिसे कागजों में निपटाया जा रहा है मगर हकीकत में कोई भी अधिकारी फील्ड में काम करता नजर नहीं आता। सूत्रों अनुसार आगामी होने वाले नगर निगम चुनावों से पहले जालन्धर नगर निगम के कई आलाधिकारियों के खिलाफ सरकार कानूनी एक्शन लेने की तैयारी कर रही है। इस मामले में कमिशनर अभिजीत कपलिश से संपर्क नहीं हो पाया।