डेरा बलां द्वारा वायरल ऑडियो को लेकर चन्नी आया बयान
जालंधर,ENS: लोकसभा सीट पर आज वोटिंग सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। इस सीट पर कुल वोटर 16 लाख 54 हजार 5 वोटर हैं। इनमें 8 लाख 59 हजार 688 पुरुष और 7 लाख 94 हजार 273 महिला वोटर हैं। वहीं आज सुबह किक्रेटर हरभजन सिंह, कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी, परगट सिंह और संत सींचेवाल ने वोट डाला है। इस दौरान चन्नी ने सुशील रिंकू ने देर रात डेरा बलां सचखंड के बारे में झूठी अफवाह फैलाई कि उन्होंने रिंकू की सपोर्ट की। चन्नी ने कहा कि रिंकू द्वारा की गई यह हरकत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि डेरा को बदनाम करने की कोशिश की है। चन्नी ने कहा कि वह डेरा बलां की ओर से बाबा जी का वह धन्यावाद करते है, जिन्होंने देर रात ही सपोर्ट किए जाने मामले का खंडन किया।
उन्होंने कहा कि इसी तरह आप पार्टी के लोग मेरी और राहुल गांधी की फेक आवाज निकालकर लोगों को गलत मैसेज दे रहे है। उन्होंने लोगों से इस ऑडियो से बचने की अपील की है। वहीं राज्यसभा मेंबर संत सींचेवाल ने कहा कि वोटिंग करना हमारा फंडामेंटल अधिकार है। उन्होंने कहा कि सभी को मतदान जरूर करना चाहिए और नेता को चुनना चाहिए। बता दें कि इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला बताया जा रहा है। मुख्य मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी, AAP उम्मीदवार पवन कुमार टीनू और बीजेपी उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के बीच है। जिले में कुल 1951 पोलिंग बूथ हैं। इसमें 454 संवेदनशील बूथ हैं।
