कुछ देर बाद आग के पास से गुजर गई ट्रेन
जालंधर, ENS: दोमोरिया पुल फ्लाईओवर के पास घास को देर रात आग लगने का मामला सामने आया है। वहीं आग लगने के दौरान फ्लाईओवर से मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का काफिला गुजर रहा है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने आग का धुंआ देखकर सिक्योरिटी को रूकने का इशारा भी किया, लेकिन काफिला फ्लाईओवर से गुजर गया। गनीमत यह रही कि इस आग के दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। वहीं आग लगने के दौरान सीएम के फ्लाईओवर से काफिले के गुजरने की वीडियो भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक ओर दूर से ही फ्लाईओवर के नीचे आग लगी दिखाई दे रही है, वहीं फ्लाईओवर के ऊपर से सीएम का काफिला गुजर रहा है।
हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं दूसरी ओर आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीमें पहुंच गई है और खबर लिखे जाने तक दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाकर घटना स्थल से चली गई। जिसके बाद हवा चलने के बाद दोबारा आग लग गई। इस दौरान गनीमत यह रही कि वहीं रेलवे ट्रैक से ट्रेन आग के पास से गुजर गई। इस दौरान बड़ा हादसा हो सकता था।