जालंधर, ENS: पुलिस कमिशनर स्वपन शर्मा द्वारा सट्टेबाजों पर चलाए गए अभियान के तेहत थाना 3 की पुलिस ने आज भगत सिंह चौक के नजदीक चल रहे जुए पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने कई जुआरियो को नकदी सहित राउंडअप किया।
बताया जा रहा है कि चौक पास बने कूड़े के डंप के सामने खाली प्लाट मे अक्सर जुआरियो को जुआ खेलते देखा गया है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जुआरियो को पकड़ा है। थाना परिसर में पुलिस जुआरियोपर मामला दर्ज करने में जुटी है।