जालंधर,ens : थाना नई बारादरी में विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी करने की खबर सामने आई है। आरोपियों की पहचान मोहन कक्कड़ निवासी लाडोवाली रोड और सरबजीत कौर निवासी नंदनपुर रोड स्थित अशोक नगर के तौर पर हुई है। पीड़ित अशोक गांधी निवासी प्रीत नगर ने पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में बताया कि वह बेटे को विदेश भेजना चाहते थे।
पीड़ित अशोक गांधी ने बताया कि बीते साल जनवरी में आरोपी मोहन और सरबजीत से बेटे को विदेश भेजने की बात हुई थी। उन्होंने बताया कि मोहन और सरबजीत कौर ने उनसे 7 लाख रुपए लिए लेकिन उनके बेटे को विदेश नही भेजा और न ही उनके पैसे वापिस किए। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।