जालंधर,ENS: मॉडल टाउन रोड पर स्थित Satva क्लब एक बार फिर विवादों में आ गया है। क्लब के बाहर शनिवार देर रात गोली चलने का मामला सामने आया है। इससे पहले भी Satva Club में गोली चलने का मामला सामने आया था। वहीं देर रात फिर से गोली चलने से एक युवक घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि ज्वेलर के बिगड़ैल बेटे ने चलाई है। जिसने पहले भी इसी क्लब में गुंडागर्दी की थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक Satva Club में देर रात तक पार्टी चल रही थी।
इस दौरान दो पक्षों का आपस में झगड़ा हो गया, जिसके बाद ज्वेलर के बेटे ने क्लब के बाहर आकर गोली चला दी। हालांकि कहा यह जा रहा है कि गोली के छर्रे युवक के लगे हैं। जिसे घायल अवस्था में निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाले युवक रोजाना ही कहीं न कहीं गुंडागर्दी करते हैं। गौर हो कि देर रात नाईट क्लबों में आ रहे मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है, जिस पर पुलिस प्रशासन की ढीली कार्रवाई दिखाई दे रही है। क्योंकि उक्त क्लब सहित कई अन्य क्लबों में देर रात हंगामा होने का मामले सामने आ रहे है।मॉडल टाउन रोड पर स्थित Satva क्लब एक बार फिर विवादों में आ गया है।
क्लब के बाहर शनिवार देर रात गोली चलने का मामला सामने आया है। इससे पहले भी Satva Club में गोली चलने की अफवाह का मामला सामने आया था। वहीं देर रात फिर से गोली चलने से एक युवक घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि ज्वेलर के बिगड़ैल बेटे ने गोली चलाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक Satva Club में देर रात तक पार्टी चल रही थी। इस दौरान दो पक्षों का आपस में झगड़ा हो गया, जिसके बाद ज्वेलर के बेटे ने क्लब के बाहर आकर गोली चला दी।
हालांकि कहा यह जा रहा है कि गोली के छर्रे युवक के लगे हैं। जिसे घायल अवस्था में निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाले युवक रोजाना ही कहीं न कहीं गुंडागर्दी करते हैं। गौर हो कि देर रात नाईट क्लबों में आ रहे मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है, जिस पर पुलिस प्रशासन की ढीली कार्रवाई दिखाई दे रही है। क्योंकि उक्त क्लब सहित शहर के अन्य क्लबों में भी देर रात हंगामे होते रहते है।
बता दें कि इससे पहले भी दिसंबर महीने में शनिवार की रात को गोली चलने का मामला सामने आया था। उस दौरान मॉडल टाऊन क्षेत्र में नए खुले पब / क्लब SATVA ( OWNED BY DR HARPEET / MADAM JASLEEN KAUR OR MR RAJAN SUNNY SIDE UP WALE AS PER HIS MANAGER ) में एक भव्य पार्टी रखी गई थी। जिस दौरान शराब व कबाब के अलावा सूफी संगीत का भी प्रबंध किया गया था। लॉन्चिंग के सिलसिले में रखी गई थी।
इस पार्टी के ज्यादातर टेबल महंगे दामों पर बिक चुके थे और इस अलीशान पार्टी में शहर के इलीट वर्ग से संबंधित दर्जनों परिवारों के लोग उपस्थित थे। कई घंटों तक गीत संगीत के साथ झूमने और नाचने तथा खाने-पीने का दौर सही ढंग से चला परंतु एकाएक रात 2 बजे के करीब इसी पार्टी में खूब हुड़दंग मचा जिसके चलते एक युवक ने अपनी रिवाल्वर तक निकाल ली और दूसरों पर तान दी।
फिलहाल पार्टी में हुड़दंग मचाने और रिवाल्वर लहराने का सारा दृश्य एक वीडियो रिकॉर्डिंग में कैद हो गया था। ठीकठाक चल रही पार्टी में अचानक लड़ाई झगड़ा होने, गाली-गलौच बढ़ने तथा अचानक रिवाल्वर निकलने से पार्टी में बैठे दर्जनों परिवारजन घबरा उठे और आनन-फानन में न केवल सारा कार्यक्रम बिखर सा गया। बल्कि मॉडल टाऊन की सड़कों पर भी देर रात अफरा-तफरी के दृश्य देखने को मिले थे।