जालंधर, ENS: निजातम नगर में YS ट्रेडिंग कॉम की दुकान में आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने की सूचना मिलने पर इलाका निवासियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद लोगों ने तुरंत घटना की सूचना दमकल विभाग विभाग को सूचना दी।
मौके पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग भीषण होने कारण दमकल विभाग की 2 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। आग लगने के कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि अभी आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चल सका है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।