जालंधर,ENS: बस्ती दानिशमंद में स्थित रबड़ की फैक्टरी में आग लगने का मामला सामने आया है। वहीं फैक्टरी में घटना की सूचना दमकल विभाग को दे दी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पा लिया है। इस घटना दौरान कोई जानी नुकसान होने का मामला सामने नहीं आया है। आग लगने का कारण शॉट सर्कट बताया जा रहा है। दमकल विभाग के कर्मी ने बताया कि उन्हें अंगुराल ट्रेडिंग फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद उनकी 2 गाड़ियों ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पा लिया है। इस हादसे दौरान फैक्टरी में पड़ा सामान जलकर राख हो गया है।
मामले की जानकारी देते हुए फैक्टरी मालिक पवन कुमार ने बताया कि उन्हें पड़ोसियों का फोन आया था। उन्होंने बताया कि उनकी फैक्टरी में आग लगी है। जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। उन्होंने बताया कि उनकी फैक्टरी में फुटबॉल और जूतों के तले बनाने का काम किया जाता है। पवन ने कहा कि आग लगने से उनका 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान हो गया है।