जालंधर,ENS: लोकसभा चुनावों को लेकर बस्ती गुजा में बीते दिन पंचवटी मंदिर में सूट बांटने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। जिसमें महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए आरोप लगाए थे कि मंदिर में भाजपा प्रत्याशी की पत्नी द्वारा सूट बांटे जा रहे है। वहीं इस वायरल वीडियो को लेकर बस्ती बावा खेल थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके धारा 171 एच लगा दी है।
एसआई अजमेर लाल का कहना है कि महिला द्वारा एक वीडियो भेजी गई थी। जिसमें पंचवटी मंदिर में कुछ औरतों द्वारा महिलाओं को सूट बांटे जा रहे थे और उसके महिलाओं को वोटों के लुभाया जा रहा था। वायरल वीडियो के आधार पर उन्होंने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि चुनाव आयोग की उलंघना के तहत यह कार्रवाई की गई है।
