जालंधर, ENS: गढ़ा रोड पर पिम्स हॉस्पिटल के पास शराब ठेके को लेकर निहंगो व पुलिस में विवाद होने का मामला सामने आया था। जिसमें निहंग सिंहों समय एसएचओ और एसीपी घायल हो गए थे। वहीं इस मामले को लेकर एडीसीपी-2 के आदित्य ने बताया कि SHO और ACP माडल टाउन हरजिंदर सिंह पर निहंगों के हमले को लेकर एक खबर प्रसारित की जा रही है। इस घटना पर टिप्पणी करते हुए ADCP आदित्य ने मीडिया को बताया कि कमिश्नरेट पुलिस को 4-5 व्यक्तियों के बारे में छोटी बारादरी में अशांति फैलाने की सूचना मिली थी। पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थान पर पहुंची और उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। इस मामले में कार्रवाई करते हुए थाना डिवीजन 7 में धारा 307, 353, 186, 160, 148 और 149 आईपीसी के तहत एफआईआर नंबर 62 दिनांक 21-06-2024 दर्ज की गई है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि आज पिम्स हॉस्पिटल के पास शराब ठेके को लेकर निहंगो व पुलिस में विवाद हुआ था। इस दौरान पुलिस निहंगों से कृपाण छीनकर हिरासत में लेते हुए नजर आई थी। एसीपी माडल टाउन हरजिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पिम्स अस्पताल के पास निहंगों द्वारा ठेके को जबरदस्ती बंद करवाया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निहंग सिंहों ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया है। बताया जा रहा है कि ठेके के बाहर धमकी भरे बोर्ड लगाने के मामले में जांच करने पहुंची पुलिस पार्टी पर निहंग सिंहों द्वारा हमला कर दिया गया। हालांकि पुलिस इस हमले की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं कर रही है और न ही एनकाऊंटर न्यूज़ हमले की पुष्टि करता है। यह जानकारी मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियो द्वारा दी गई है।
इस घटना थाना 6 के एसएचओ और एसीपी माडल टाउन घायल हो गए। वहीं पुलिस अधिकारियों के घायल होने के बाद मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स ने 6 निहंग सिंहों को हथियारों सहित हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार एसीपी और एसएचओ के हाथों में चोटें आई है।