जालंधर, ENS: ईसाई धर्म के खिलाफ बोलने पर थाना सदर में विनीत कौर और गुरप्रीत सिंह के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुक़दमा ग्लोबल क्रिश्चन कमेटी जिला जालंधर के प्रधान विकल्प बोर्ड के बयानों पर दर्ज किया है। उसने आरोप लगाते हुए कहा कि अनिल कोर्ट में निजी चैनलों पर इंटरव्यू के दौरान पास्टर अकुंर नरूला के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक शब्द बोले हैं। जिससे ईसाई भाईचारे के लोगों के मन को ठेस पहुंची है और पुलिस ने जांच के दौरान विनीत कौर सहित गुरप्रीत सिंह के ख़िलाफ़ अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
