जालंधर, ENS: महानगर में मानसून की शुरुआती बरसात में आज सुबह जमकर बारिश हुई। इस बारिश से जहां लोगों ने गर्मी से राहत ली, वहीं लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल, बारिश से तापमान में गिरावट के साथ-साथ नगर निगम के दावों की बारिश ने पोल खोलकर रख दी है। शहर में जगह-जगह पर पानी भरा हुआ है। जिसके कारण वाहन रेंगकर चल रहे है। शहर में मेन रास्तों पर पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दोमोरिया पुल और इकहरी पुल की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि पानी भरने के कारण वहां पर Northern Railways की ओर से बैनर स्टॉप का बैनर लगा दिया गया है। वहीं फगवाड़ा गेट, लंबा पिंड चौक, रेलवे रोड, भगत सिंह चौक सहित सहित अन्य मेन जगहों पर भी इसी तरह से सड़क पानी से भरी दिखाई दी।
इस दौरान शहर के कई बाजारों की सड़के पानी से लबालब देखी गई। सड़कों में भरे पानी के दौरान कई जगहों पर तो हालात ऐसे दिखाई दिए मानों ऐसा लगता है कि गाड़ी किसी नहर में से गुजर रही हो। आज सुबह कुछ समय के लिए हुई बरसात ने नगर निगम के किए कामकाजों को खोलकर रख दिया है।