जालंधरः महानगर के रुड़का कलां में एक 18 वर्षीय नोजवान पर तेज़धार हथियारों से हमला करने का मामला सामने आया है। इस घटना में ज़ख्मी नोजवान को जालंधर के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़त युवक की मां ने बताया कि बीते दिन उनका लड़का घर से माथा टेकने के लिए निकला था अचानकर चार मोटरसाइकिल सवार युवकों आए जिनके पास तेज़धार हथियार थे। उन्होंने युवक पर हमला कर उसे गंभीर ज़ख्मी कर दिया।
जानकारी देते हुए पीड़त के मामा ने बताया कि लगभग डेढ़ महीने पहले पीड़त युवक ने अपने दोस्त के पारिवारिक झगड़ा छुड़वाया था। इस झगड़े को छुड़वाने के दोरान पीड़त नोजवान की उसने हाथापाई हो गई थी। इस घटना के बाद कुछ नोजवानों की पीड़ित युवक के साथ दोवारा तू तू मैं मैं हुई थी। जिसके बाद इस मामले को पंचायत में बैठकर सुलझा लिया गया था।
पीड़ित के मामा ने बताया कि युवक को लगभग 20 टांके लगे है ओर शरीर के कई जगह पर गहरी चोटें लगी है। उन्होंने आगे कहा कि वह सरकार व पुलिस प्रसाशन से यह मांग करते हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, ओर उन्हैं सख्त से सख्त से सज़ा दी जाए।