जालंधर/वरुणः मॉडल टाउन स्थित लतीफपुरा में कोर्ट के आदेशों पर इप्रूवमेंट ट्रस्ट और निगम प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर आज किसानों ने रोष मार्च निकाला है। किसानों और लतीफ पुरा के स्थानीय लोगों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान लोगों ने सरकार के खिलाफ पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया गया। किसानों ने अर्थी सजाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके जमकर इस मामले की निंदा की है।
बता देंकि कुछ दिन पहले लतीफपुरा में प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के बाद यहां पर कई राजनीतिक पार्टियां लोगों का हाल जानने पहुंच रही है। हालांकि सरकार की ओर से लतीफपुरा में बेघर हुए लोगों को 2बीएचके फ्लैट देने की बात कही जा रही है। वहीं इस मामले को लेकर एमपी सिमरजीत मान ने आप सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा थाकि सरकार जो 2 बीएचके फ्लैट की बात कर रही है वह 20 साल पुराने है, जिनकी हालत खस्ता हो चुकी है।