जालंधर, ENS: लोकसभा चुनावों को लेकर आज भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकू के दफ्तर के बाहर किसानों ने धरना लगा दिया है। इस दौरान किसानों के सुशील रिंकू के दफ्तर के बाहर धरना लगाने की सूचना मिलने पर भारी मात्रा में पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वहीं धरने पर बैठे किसानों ने कहा कि बॉर्डर पर शुभकरण की मौत हो गई, अभी तक इस मामले को लेकर कोई इंसाफ नहीं मिला। वहीं किसानों को अभी तक एमएसपी को लेकर भाजपा द्वारा कोई बात नहीं की जा रही। जिसको लेकर वह आज भाजपा उम्मीदवार के दफ्तर के बाहर धरना लगाकर बैठ गए है। इस दौरान किसानों का कहना है कि वह आज शाम 4 बजे तक रिंकू के दफ्तर के बाहर लगाएंगे।
बता दें कि आज ही प्रेस क्लब में भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ और सुशील रिंकू ने किसानों को मुद्दे पर बात की थी। इस दौरान सुनील जाखड़ ने किसानों की आड़ राजनीतिक लोगों पर निशाना साधा था। जाखड़ ने पंजाब की फसल बचाओं और नस्ल बचाओं का नारा दिया था। जाखड़ ने कहा कि पंजाब के किसानों को भाजपा की ओर किया जा रहा है। लेकिन पंजाब के किसानी को लेकर आप पार्टी कोई बात नहीं कर रही। इस दौरान उन्होंने आप सरकार द्वारा दी जा रही नौकरियों को लेकर भी घेराव किया। उन्होंने कहा कि कितने लोगों को नौकरियां मिली है, इसका सभी को पता है। इसी के चलते अभी भी बेरोजगार कर्मी प्रदर्शन कर रहे है।
वहीं शंभु बॉर्डर पर किसानों के मुद्दे को लेकर कहा कि उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर कोई किसान मान सरकार से किसानी मुद्दे को लेकर बात नहीं कर रहा है। जाखड़ ने कहा कि किसानों से जब उनकी बात हुई थी तो किसानों ने कहा था कि वह पक्का मोर्चा चंडीगढ़ में सीएम मान की कोठी के बाहर लगाएंगे, लेकिन वह किसान जाते-जाते चंडीगढ़ की जगह शंभु बॉर्डर पर केंद्र के खिलाफ धरना लगाकर बैठ गए। जाखड़ ने कहा कि उनके सहित भाजपा के कई नेताओं ने धरना खत्म करने और मुद्दे पर बात करने का आश्वासन दिया, लेकिन उन्होंने धरना नहीं हटाया। वहीं सीएम मान के कहने पर किसान रेलवे ट्रैक से हट गए। जाखड़ ने कहा कि यह काम किसान नहीं कर रहे, बल्कि किसान की आड़ में कोई ओर कर रहा है। जाखड़ ने कहा कि रेलवे ट्रैक पर धरना लगाने के भारी मात्रा में व्यापारियों को भारी नुकसान हो गया है।