जालंधर, ENS: पंजाब सरकार के खिलाफ एक ओर किसानों ने मोर्चा खोल रखा है। वहीं दूसरी ओर कच्चे मुलाजिमों ने भी अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कच्चे मुलाजिमों ने अपनी मांगों को लेकर आज सविधान चौंक में धरना लगा दिया है। जिसके कारण वहां से गुजर रहे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान कच्चे मुलाजिमों ने पंजाब सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए है। इस दौरान कच्चे मुलाजिमों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी पुरानी पेंशनों को बहाल ना किया गया तो वह आने वाले लोकसभा चुनाव में उनका बायकाट करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशनों के साथ-साथ कम वेतन पर उन्हें सैलेरी दी जा रही है। वहीं कच्चे मुलााजिमों को पक्का करने व अन्य मांगें है, जिसकी ओर सरकार ध्यान नहीं दे रही।
उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे ना मानी गई तो वह 28 नवंबर को अपनी यूनियन के साथ मीटिंग करके अगली रणनीति तय करेंगे। इस दौरान वह संघर्ष को और तेज करेंगे। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने सत्ता में आने से पहले कई वायदे किए थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद वह उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा 36 हजार मुलाजिमों को पक्का करने पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उन्हें भी पता चले कि किस किस महकमें में मुलाजिमों को पक्का किया गया है। जबकि वह अभी तक पक्के होने के लिए प्रशासन के खिलाफ गुहार लगा रहे है। इस दौरान कई सरकारी दायरों में काम करने वाले कच्चे मुलाजिमों ने मिलकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है।