जालंधर, ENS: सिविल अस्पताल में द क्लास फोर गर्वमेंट इंप्लाइज ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस दौरान यूनियन ने सरकार के खिलाफ धरना लगाकर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से कच्चे मुलाजिमों को अभी तक पक्का नहीं किया जा रहा। यूनियन का कहना है कि 8700 रुपए में कर्मियों का घर का गुजारा नहीं होता। उन्होंने कहा कि अगर वह पक्का नहीं कर सकते तो सरकार को चाहिए कि कर्मियों की सैलेरी 25 हजार रुपए कर दी जाए ताकि वह अपने घर का गुजारा कर सके।
इस दौरान यूनियन के कर्मियों में जमकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना है कि पिछले 10 साल के वह कई बार कम सैलेरी को लेकर हर नेता और प्रशासन के गुहार लगा चुके है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आज 25 प्रतिशत कच्चे मुलाजिमों ने धरना लगाया है, अगर हमारी मांगे ना मानी गई तो अगली बार 100 प्रतिशत अलग-अलग यूनियन सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगी और सोयी हुई सरकार को जगाएगी।
यूनियन का कहना है कि जब आप सरकार सत्ता में आई थी उस दौरान उन्होंने कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने का वायदा किया था और पुरानी पैंशन बहाल करने के लिए कहा था। लेकिन सत्ता में आए एक साल से ज्यादा का समय हो गया है, कोई हल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अगली बार वह बाइक रैली निकालकर डीसी साहिब को मांग पत्र देंगे। अगर उसके बाद भी कोई हल नहीं हुआ तो प्रदर्शन और तेज किया जाएगा।
