जालंधर, ENS: जालंधर जोनल कार्यालय की ईडी की टीम द्वारा लगातार सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान ईड की टीम ने पंजाब राज्य जल संसाधन के तत्कालीन कार्यकारी अभियंता कैलाश कुमार सिंगला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति से संबंधित जांच में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 17/02/2025 को 3.61 करोड़ रुपए की अस्थायी तौर पर प्रॉपर्टी कुर्क की है।
बता दें कि इससे पहले जालंधर ईडी ने अहमदाबाद ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत बिटकनेक्ट क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी के मामले में 11/02/2025 और 15/02/2025 को तलाशी अभियान चलाया है। तलाशी अभियान के दौरान, 1646 करोड़ रुपये (लगभग) मूल्य की विभिन्न क्रिप्टो करेंसी के रूप में अपराध की आय बरामद की गई और उसे जब्त कर लिया गया। उक्त क्रिप्टो करेंसी के अलावा, 13,50,500/- रुपये नकद, एक लेक्सस कार और कई डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए गए हैं।