जालंधर, ENS: महानगर में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा अलग-अलग स्कीमों में जायदाद को लेकर 27 मार्च को E-Auction रखी गई है। इस दौरान अधिकारी ने बताया कि E-Auction 1 मार्च से शुरू हो गई है, जोकि लोग ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते है। यह बुकिंग 22 मार्च तक चलेगगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह E-Auction दो दिन चलेंगी जो कि 27 मार्च से 29 तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। इस E-Auction में ट्रस्ट की अलग-अलग स्कीमें जैसे कि 170 एकड़ सूर्य एंक्लेव में कमर्शियल जायदाद है।
जिसमें 2 नर्सिंग होम साइड, एक प्राइमरी स्कूल साइड, 16 शॉप स्वीट, 8 स्टॉल साइड और शहीद रमनदादा कमर्शियल कॉम्प्लेक्स (3.71 एकड़) में रिहायशी जायदाद शामिल है। जिसमें बने हुए बूथ साइड जमीनी मंजिल कुल 5 बनी हुई है। ऐसे में शहर में ट्रस्ट की अन्य जगहों पर भी बोली लगाई जाएगी। इस दौरान अधिकारी ने कहा कि इसमें किसी तरह से अगर कोई पैसे लेकर जगह देने की मांग करता है तो उसकी शिकायत दी जा सकती है। ऐसे में अगर उन्होंने कहा कि इस जमीन को लेकर किसी ने खरीदी जमीन का कोई नक्शा पास करवाना है तो वह सीधा उनसे संपर्क कर सकता है।
उन्होंने कहा कि ट्स्ट की जगह को लेकर वह पेडिंग बिलों का निपटारा भी किया जा रहा है। वहीं कांग्रेस सरकार के समय में लंबित शिकायतों का निपटारा भी किया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा करप्शन के विरूद्ध सरकार द्वारा कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने करोड़ों रुपए के प्लाट को लाखों में बेचकर घोटाला किया है। उन सभी के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएंगी। अधिकारी ने कहा कि जिन लोगों ने सरकारी पैसे का घबन किया है। वहीं सारे केसों का निपटारा करके सरकारी खजाने में डाला जाएंगा और उक्त आरोपियों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा।
वहीं अधिकारी ने बताया कि उनके पास एक शिकायत आई है। जिसमें कहा गया है कि प्लाट की जांच की तो सही घबन पाया गया। ऐसे में उन्होंने कहा राजिस्ट्री करवाने के दौरान अन्य व्यक्ति के खिलाफ जांच सही पाई गई है, जिसका जल्द निपटारा किया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि उक्त व्यक्ति ने ट्रस्ट की जगहों पर आगे किराये पर दे दिया, जिसका कोर्ट में केस लंबित है। उन्होंने कहा कि ऐसे में कई छोटी और बड़ी प्रॉपर्टी के मामले में किए गए घबन को लेकर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
वहीं उन्होंने कहा केल मेमोरियरल सहित अन्य प्रॉपर्टी की जांच होने के बाद या तो प्रॉपर्टी जब्त की जाएगी या फिर उनके खिलाफ सख्त से कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने लतीफपुरा मामले को लेकर कहा कि उन्होंने लोगों के हित में और कोर्ट के आदेशों पर यह कार्रवाई की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि लतीफपुरा से बेघर हुए लोगों को वह आज भी अलग फ्लैट देने के लिए तैयार है। उनका कहना हैकि उक्त फ्लैट उनके लतीफपुरा को घरों से बढ़िया होंगे।