जालंधर, ENS: कस्बा फिल्लौर से एक युवक की मृत्यु होने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान लक्की वासी गुडा गांव के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि लक्की नशा करने का आदि था। वः पिछले 10 सालो से नशा कर रहा था। आज उन्हें किसी का फोन आया कि उसके बेटे की डेड बॉडी सिविल में लाई गई है।
जिसके बाद पुलिस ने मृतक के पिता को सिविल हस्पताल मे बॉडी की पहचान करवाई। मृतक की तीन बहने और एक भाई है। ाप्तल के डॉक्टर ने बताया कि युवक की बाजु पर निशान थे। मृतक की मौत का कारण नशे हो सकता है। पोस्टमोर्टेम की रिपोर्ट आने पर ही सही कारणों का पता चल पायेगा।