जालंधर, ENS: मणिपुर में हिंसा के खिलाफ पंजाब बंद के दौरान जालंधर के कपूरथला चौक पर टेंट लगाकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर एक चालक ने बोलेरो कार चढ़ा दी। इतना ही नहीं चालक ने वहां लगे टेंट को भी गिरा दियाष बताया जा रहा है कि इस घटना में 5 लोग घायल हो गए है। जिनमें 2 औरतों सहित 3 व्यक्ति शामिल है। धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों पर गाड़ी चढ़ने के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद इस हादसे को लेकर जमकर हंगामा हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक आज पंजाब बंद के दौरान कुछ प्रदर्शनकारी कपूरथला चौक पर प्रदर्शन कर रहे थे, इस दौरान एक बैलेरो चालक ने उनपर गाड़ी चढ़ा दी। जिससे कुछ लोग घायल हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने बैलेरो चालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह गाड़ी लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर बहस हुई। दरअसल, प्रदर्शनकारियों ने आरोप है कि पुलिस बैलेरो चालक को फरार करवाने में मदद कर रही है।