जालंधर। शहर के जैमल नगर में पिछले 15 दिनों से नहीं आ रहा पीने के पानी से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, मोहल्ला वासियों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से जमाल नगर की गली नंबर 5 और गली नंबर 6 में पीने का पानी नहीं आ रहा है। क्षेत्र के लोगों द्वारा बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
सुबह नहाने के लिए पानी नहीं मिलने के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं और लगातार शिकायत के बाद भी कोई अधिकारी नहीं सून रहा है। अगर जल्द से जल्द जमालनगर के लोगों की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।