जालंधर। नगर निगम कार्यालय में एक बडा हादसा होते-होते टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार निगम कि तीसरी मंजिल पर कमरा न 88 में स्तिथ तहबाजारी शाखा कि डाउन सीलिंग गिर गईl गनीमत यह रही कि लंच टाइम होने के चलते कोई भी निगम कर्मी मौके पर मौजूद नहीं था । घटना कि सूचना मिलते ही सुपरिंटेंड अश्वनी गिल मौक़े पर पहुंचे और देखा कि डाउन सीलिंग गिरने से जानी नुकसान से बचाव हुआ है, लेकिन माली नुकसान हुआ हैl
इस संबध में असिस्टेंट कमिश्नर राजेश खोखर ने बताया कि सीलिंग गिरी थी। लेकिनकोई जानी नुकसान नहीं हुआ है l संबंधित विभाग क़ो तुरंत मरम्मत क़े निर्देश जारी कर दिए गए हैl