Cremica के खिलाफ पिछली बार भी हुई थी कार्रवाई
जालंधर, ENS: शहर में ट्रैफिक की समस्या को लेकर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा द्वारा कई बार कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन कुछ दिन कार्रवाई होने के बाद फिर से अवैध पार्किंग और अवैध कब्जे होने शुरू हो जाते है। हालांकि बीते दिन नगर निगम की तहबाजारी टीम और ट्रैफिक पुलिस एसपी अमनदीप कौर ने बस्ती अड्डा चौक से भगवान वाल्मीकि चौक, प्रभु श्री राम चौक तक अवैध रूप से लगे हुए वाहनों और अवैध कब्जादारी और दुकानों वार्निंग दी थी। जिसके बाद उन्होंने आज कार्रवाई करने के लिए कहा था।
एसपी अमनदीप कौर ने बीते दिन खुद कहा था कि सड़क पर अवैध पार्किंग और अवैध कब्जों को लेकर ट्रैफिक जाम होता है। ट्रैफिक जाम होने के कारण पब्लिक को काफी परेशानियां भी आती है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी यह ड्राइव 18 जनवरी से लगातार चल शुरू होगी। एसपी ने कहा था कि उनकी टीम ने चुनाव और त्यौहारी सीजन के कारण उन्होंने दुकानदारों की कमाई के साधनों का ध्यान रखते हुए कार्रवाई नहीं की थी।
लेकिन अब दोबारा से ट्रैफिक की समस्या को लेकर मुहिम शुरू कर दी गई है। सीपी स्वप्न शर्मा के आदेशों पर 17 एरिया को नो जोन घोषित किया जा चुका है। इसके लिए आज के दिन ही वार्निंग दुकानदारों और रेहड़ी चालकों को दी गई है। कल से दोबारा से अवैध कब्जाधारियों और अवैध वाहन पार्क करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हैरानी की बात यह है कि इसके बावजूद Cremica के बाहर पार्किंग की समस्या अभी भी बरकरार है।
हालांकि Cremica के बाहर अवैध पार्किंग की समस्या को लेकर पिछली बार पुलिस ने संचालक नोटिस भी दिया था। लेकिन उसके बावजूद अवैध पार्किंग की समस्या जारी है। जबकि कल पुलिस और तहबाजारी टीम को आता देख अवैध कब्जाधारी खुद सामान उठाने लग गए थे और अवैध पार्किंग के दौरान लोगों ने वाहन भी हटा लिए थे। लेकिन उसके बाद आज फिर से ट्रैफिक की समस्या जारी है। ऐसे में देखना यह होगा क्या ट्रैफिक पुलिस Cremica के बाहर अवैध पार्किंग को लेकर कोई सख्त एक्शन लेंगी या ट्रैफिक की समस्या इसी तरह बरकरार रहेंगी, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।