जालंधर, ENS: अर्बन अस्टेट में स्थित मशहूर चाट की दुकान बिट्टू परदेसी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां दुकान पर ग्राहक द्वारा हंगामा किया गया। दरअसल, दुकान से पापड़ी चाट ले जाने वाले ग्राहक द्वारा सनसनीआरोप लगाने का मामला सामने आया है। शिवनगर के रहने वाले निशांत मलिक ने बताया कि वह 10:00 बजे के करीब बिट्टू परदेसी से पापड़ी चाट पैक करवा कर घर लेकर गए थे।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
इस दौरान जैसे ही उन्होंने घर जाकर पापड़ी चाट का लिफाफा खोलकर बर्तन में डाला तो उसे एक बड़ी छिपकली निकली। इसके बाद वह तुंरत मामले की शिकायत लेकर बिट्टू परदेसी की दुकान पर पहुंचे। ग्राहक का आरोप है कि दुकानदार द्वारा शिकायत पर गौर करना तो दूर बिट्टू परदेसी के हक में आए मार्केट के प्रधान ने ग्राहक से ही बहसवादी करनी शुरू कर दी। लेकिन जब मीडिया का हस्तक्षेप हुआ तो प्रधान गाड़ी में बैठकर नौ दो ग्यारह हो गया। इस दौरान ग्राहक द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद बिट्टू परदेसी के संचालकों ने दुकान के शटर बंद करके चले गए।