जालंधर, ENS: नकोदर में बाइक पर धार्मिक स्थल पर माथा टेकने जा रहे दंपति को वडाला चौक के पास गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस घटना में दपंति की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 45 वर्षीय सुनील गुप्ता पत्नी रविना गुप्ता निवासी सोढल रोड स्थित प्रीत नगर के रूप में हुई है। वहीं घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह कार तेज रफ्तार जा रही थी और उसने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद महिला को कार सवार काफी दूर तक कुचलता हुआ साथ ले गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं हादसे रके दौरान बाइक चला रहे पति की भी इलाज दौरान मौत हो गई। घटना में बाइक के पड़खच्चे उड़ गए। घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। वहीं थाना लांबड़ा की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक दपंति ने घटना से पहले रात को बेटी का जन्मदिन मनाया था। जिसके बाद सुबह वह परिवार में सुख-समृद्धि की कामना के लिए माथा टेकने जा रहे थे।