जालंधर, ENS: नगर निगम की तहबाजारी टीम द्वारा लगातार अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं ताजा मामला शेखा बाजार से सामने आया है। जहां तहबाजारी की टीम ने बाजारों में दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान तहबाजारी टीम ने कुछ दुकानदारों का सामान भी जब्त किया है। तहबाजारी टीम के अधिकारी का कहना है कि पहले भी कई बार दुकानदारों के अवैध कब्जे करने को लेकर चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन उसके बावजूद फिर से कुछ दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर सामान रखकर अवैध कब्जे किए जाते है।
जिससे ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है। इस दौरान आज तहबाजारी की टीम ने भगवान वाल्मीकि चौक से शेखा बाजार तक यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान तहबाजारी की टीम द्वारा की गई कार्रवाई को देखते हुए कुछ दुकानदारों द्वारा हर बार की तरह इस बार भी अपना सामान अंदर रखना शुरू कर दिया। हैरानी की बात यह है कि टीम की कार्रवाई करने के बाद कुछ दुकानदारों द्वारा दोबारा से दुकानों के बाहर सामान रखकर फिर से अवैध कब्जा कर लिया जाता है।