विधायक परगट सिंह का आया बड़ा बयान
जालंधर, ENS: पंजाब में कांग्रेस और आप में गठबंधन को लेकर काफी समय से लेकर बातें चल रही है कि राज्य में कांग्रेस आप के साथ गठबंधन नहीं करेंगी। हालांकि इस मामले में कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग ने गठबंधन को लेकर कहा था कि इस फैसला हाईकमान करेंगी। वहीं कुछ कांग्रेस नेताओं का कहना है कि आप के साथ गठबंधन होने से कांग्रेस के वोट बैंक को काफी नुकसान होगा। उनका कहना है कि पिछले लोकसभा सीट में भले ही पार्टी को जीत मिली थी, लेकिन उनका ग्राफ काफी गिर गया था।
वहीं अब कांग्रेस और आप के गठबंधन को लेकर कैंट से कांग्रेस के विधायक परगट सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस का आप के साथ पंजाब में गठबंधन नहीं होगा। उनका कहना है कि मीडिया में ही गठबंधन को लेकर बाते हो रही है, असल में पंजाब में कांग्रेस आप के साथ गठबंधन नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि पिछले पौने 2 साल से आप पार्टी की जितनी परफॉर्मेंस खराब है, शायद ही किसी ऐसी किसी सरकार की परफॉर्मेंस खराब रही होगी।