जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में होने वाले उपचुनाव को लेकर नारी निकेतन पहुंची कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की पत्नी अमृता वडिंग ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार सुरिंदर कौर भारी बहुमत से जीत रही है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए अमृता ने कहा कि इंडस्ट्री का बुरा हाल हो गया है। वहीं एसजीपीसी ने राहुल गांधी द्वारा गुरु नानक देव जी की तस्वीर दिखाने के मामले में निंदा की है।
वहीं कुछ समय पहले अमृता वडिंग भी गुरु नानक देव जी के मामले में विवादों में घिरी थी, जिसकी एसजीपीसी ने निंदा की थी। लेकिन हरसिमरत बादल ने तकड़ी पर टिप्पणी की थी कि यह बाबे नानक की है, इस पर अमृता वडिंग ने एसजीपीसी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह धर्म निरपख होकर बात करें। अमृता ने कहा कि वह कमेटी बादलों की नहीं है। सच्चे पातशाह को हाजिर नाजिर मानकर ही वह स्टेटमेंट दिया करें।
उन्होंने कहा कि जितने भी दुनियां में सिख है, वह एसजीपीसी से ऐसी उम्मीद नहीं करते। लुधियाना में शिव सेना नेता पर हमला करने के मामले में अमृता ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सारा पंजाब किनारे पर रखकर सभी नेता जालंधर में डेरा लगाकर बैठ गए है। अमृता ने कहा कि ऐसी क्राइम की वारदातों पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है।