जालंधर/वरुणः पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम को लेकर कुछ दिन पहले एससी स्टूडेंट्स ने बीएसएफ चौक पर धरना लगाया था। इस दौरान थाना बारादरी की पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया था। इस दौरान युवकों के साथ पुलिस द्वारा झड़प भी हुई थी। जिसके बाद पवन टीनू थाने में पहुंचे थे और मामले को शांत करवाया था। लेकिन अभी तक बच्चों को पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम मुहैय्या नहीं करवाई गई है। जिसके चलते आज एक बार फिर से पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम का मामला गरमा गया है।

दरअसल, आज इस स्कीम को लेकर कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली दलित स्टूडेंट्स के साथ डीसी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे हैं। इस दौरान पुलिस ने माहौल खराब होते देख कॉम्प्लेक्स का मैन एंट्री गेट को बंद कर दिया है। वहीं कांग्रेस विधायक कोटली ने कहा कि पुलिस कमिश्नर ने वादा किया था एसएचओ को सस्पेंड करेंगे और एएसआई पर बनती कार्रवाई नहीं की जिन्होंने लड़कियों के साथ खींचातानी और मारपीट की थी। उन्होंने कहा कि वह अगला धरना एमएलएज, यूनवर्सिटीज, कालेज और विद्यार्थियों को लेकर शनिवार से पहले चंडीगढ़ में पंजाब की मुख्यमंत्री के सामने धरना लगाएंगे जिसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की होगी। विधायक कोटली ने मुख्यमंत्री से कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने दिया जाए, उनके रोल नंबर न रोके जाएं।