Restaurant के कर्मियों पर युवक को बंदक बनाने के लगे आरोप
जालंधर, ENS: महानगर के माॅडल टाउन में स्थित The Throw Back Story Restaurant के खाने में से कॉकरोच निकलने का मामला सामने आया है। सुत्रों की माने तो यह भी बताया जा रहा है कि जिस युवक के खाने में से काॅकरोच निकला है, उस युवक को रेस्टोरेंट के कर्मियों कि तरफ से बंदी बनाया हुआ है। युवक को रेस्टोरेंट से बाहर भी नहीं आने दिया जा रहा।