जालंधर (ens) : वेस्ट उपचुनाव को लेकर आप पार्टी द्वारा वार्ड नंबर 74 में एक जनसभा का आयोजन किया गया। यह जनसभा एक बड़ी रैली में तबदील हो गई। लोगो को संबोधित करते हुए सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि वेस्ट हलके के लोगो द्वारा पार्टी को दिए जा रहे प्यार और सत्कार के लिए वह आभारी है।
सीएम मान ने कहा कि 10 जुलाई को एक बार फिर चुनावो मे विरोधियो के नापाक इरादो पर झाड़ू फिरता हुआ देख वह बौखला गए है। वेस्ट हलके में हो रहे उपचुनाव के कारण उन्होंने जालंधर के सभी विकास कार्यो की समीक्षा कर ली है। जिन पर जल्द ही कार्य शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए जायेगे।
सीएम मान ने कहा कि लोगो से मिलकर जो उन्हें ख़ुशी मिलती है वही उनके लिए सबसे बड़ी धन दौलत है। अगर पैसे ही कमाने होते तो वह कलाकारी का मंच छोड़ कर राजनीति में न आते। आप पार्टी के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल और उनकी पत्नी दोने IRS अफसर थे। अगर उन्होंने भी पैसे कमाने होते तो वह अपनी नौकरिया छोड़ कर लोगो की सेवा में न लगते। जिसका खामियाजा आज केजरीवाल को जेल में बैठ कर भुगतना पड़ रहा है।
आप पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत के बारे में उन्होंने कहा कि वह नाम और काम दोनों के ही भगत है। जिनकी शराफत और साफ छवि लोगो से छुपी हुई नहीं है। इसलिए जनता खुद फैसला करे कि उनके हलके के विकास की डोर वह किसके हाथ में थमाना चाहती है। सीएम ने लोगो से कहा कि आप अपने उम्मीदवार को विधान सभा तक पहुंचा दो आपके विकास की जिम्मेवारी मेरी है।