जालंधर, वरुण/हर्षः सीएम भगवंत मान और दिल्ली के सीएम व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल आज डेरा सचखंड बल्लां में नतमस्तक हुए। इस दौरान सीएम मान ने डेरे में बनने वाले श्री गुरु रविदास वाणी अध्ययन केंद्र का नींव पत्थर रखा। सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने डेरा सचखंड बल्लां के 108 संत निरंजन दास से मुलाकात की और उन्हें सचखंड बल्लां में बनने वाले श्री गुरु रविदास अध्ययन केंद्र के निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपये का चेक सौंपा। उनके साथ पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, सांसद संत बलवीर सिंह सींचेवाल, विधायक करतारपुर बलकार सिंह, विधायक शीतल अंगुराल भी मौजूद रहे।
उन्होंने आम आदमी पार्टी की ओर से विश्वास दिलाते हुए कहा कि रिसर्च सेंटर के लिए चाहे 100 करोड़, चाहे 500 करोड़ लगे, लगाएंगे। रिसर्च सेंटर में वर्ल्ड लेवल की पढ़ाई होगी। उन्होंने संबोधन करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा और सेहत पर उनका फोकस है। नीले कार्डों से मुशकिलें दूर नहीं होगी। अच्छी शिक्षा से भविष्य बेहतर बन सकता है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बच्चे पढ़ाई करेंगे तो रिसर्च करेंगे। शिक्षा को और बढ़ावा दिया जाएगा। शिक्षा से गरीबी दूर हो सकती है। सीएम मान ने इस दौरान श्री गुरु रविदास वाणी अध्ययन सेंटर की आधारशिला रखी।
जालंधर में लोकसभा उपचुनाव सिर पर हैं। आम आदमी पार्टी चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकने जा रही है। डेरा बल्लां में आकर 25 करोड़ का चेक देना भी इसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है। यह चेक कांग्रेस की चन्नी सरकार ने देने की घोषणा की थी। जालंधर में रविदासिया समाज का खासा वोट बैंक है और डेरा बल्लां रविदासिया समाज का एक बड़ा धार्मिक स्थल है, जहां संत निरंजनदास गद्दीनशीन हैं।