जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में उपचुनाव को लेकर सियासी माहौल काफी गरमा गया है। वहीं बीते दिन अवतार नगर में रोड शो के दौरान सीएम मान ने शीतल अंगुराल को चैलेंज किया था कि वह 5 जुलाई की जगह आज ही सबूत जनतक करें। जिसके बाद शीतल अंगुराल ने आज बाबू जगजीवन चौंक पर 2 बजे सीएम मान को पहुंचने का न्यौता दिया था। इस दौरान दोपहर 2 बजे शीतल अंगुराल डिब्बे में बंद करके पेन ड्राइव में सबूत लेकर पहुंच गए। जहां शीतल अंगुराल ने 2ः45 तक सीएम मान का इंतजार किया।
शीतल अंगुराल ने आरोप लगाए है कि सरकार द्वारा दड़ा सट्टा, नशे सहित कई मुद्दे को लेकर हलके के लोग काफी समय से परेशान चल रहे थे। इसी को लेकर उन्होेंने सबूतों के आधार पर 5 जुलाई का सीएम मान को कार्रवाई करने का समय दिया था। शीतल ने कहा कि आज चैलेंज को उसने स्वीकार कर लिया, लेकिन सीएम मान नहीं पहुंचे। इस दौरान शीतल ने सीएम मान से इस्तीफा देने की मांग की है। वहीं आज शीतल ने एक बार फिर से आप विधायक सहित अन्य नेता पर गंभीर आरोप लगाए है।
शीतल ने कहा कि बीते दिन सीएम मान को लेकर लगता था कि वह सोशल मीडिया पर बिना सबूतों के बात कर रहा है। शीतल ने कहा कि देर रात उनके बयान के बारे में पता चलने पर मैंने चैलेंज स्वीकार करते हुए आज दोपहर का सीएम मान को बाबू जगजीवन चौक पर पहुंचने का समय दिया था, लेकिन 2ः45 तक सीएम मान नहीं पहुंचे। शीतल ने कहा कि आज वह सबूत लेकर पहुंचे थे। शीतल ने कहा कि वह आज सीएम मान को पेन में सारे सबूत देना चाहते थे और बताना चाहते थे कि सोशल मीडिया पर जो बात मैंने की है वह सबूतों के आधार पर की है, लेकिन सीएम मान 45 मिनट का समय बीत जाने के बाद मौके पर नहीं पहुंचे।
शीतल ने कहा कि अब इस सबूत को वह सीएम मान तक पहुंचाएंगे। शीतल ने कहा कि देर रात भी उन्होंने इस पेन ड्राइव को लेकर जिक्र किया था। शीतल ने कहा कि सबूत को लेकर वह किसी भी एजेंसी से जांच करवा सकते है। अगर वह गलत साबित होते वह जेल जाने के लिए तैयार है। उन्होंन कहाकि वह इस पेन ड्राइव को सीएम मान को देना चाहते थे। शीतल ने कहा कि विधायक ने सरकारी कर्मियों के तबादले के बदले पैसे लिए जा रहे है। वहीं शीतल ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक ने कहा कि इस माह का 25 लाख रुपए इसलिए नहीं मिले क्योंकि वह लोगों के हक में धरना लगाकर बैठ गया था।
शीतल ने कहा कि उन्होंने डीजीपी को मेल के जरिए शिकायत दी है कि उसे पाकिस्तान के नंबर से धमकियां दी जा रही है। शीतल ने कहा कि उसे परिवार को खत्म करने की धमकियां दी जा रही है। धमकी में कहा जा रहा है कि अगर उसने रिकार्डिंग जनतक की तो परिवार को मार दिया जाएगा। शीतल ने आरोप लगाते हुए कहा कि आप पार्टी के नेताओं के चलते आज उसे कोई चोर तो कोई कुछ कह रहा है। शीतल ने कहा कि उसे किसी बात का डर नहीं है, लेकिन उसे डर अपनी बेटी और परिवार का डर है।
शीतल ने बेटी के सामने कहा कि कभी उसने किसी गलत व्यक्ति का साथ दिया या कोई गलत पैसा खाया तो उसे परमात्मा सजा देगा। शीतल ने कहा कि सीएम मान भी एक बेटी का पिता है, कल को उनकी बेटी बड़े होकर कहेगी कि एक पिता पंजाब के लोगों का इंसाफ नहीं कर पाया। शीतल ने कहा कि आज सीएम मान उक्त नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते उन्हें जेल में बंद करें। शीतल ने कहाकि आज डरा धमका कर नेताओं को पार्टी मे शामिल किया जा रहा है शीतल ने कहाकि अगर वह सही में गलत है तो उसे वोट ना देना, नहीं उसे इस चुनाव में जीत हासिल करवाए और वह सत्ता में आकर लोगों का विकास दोबारा से करें।