जालंधर/वरुणः पंजाब के सीएम भगवंत मान आज महाशिवरात्रि के पर्व पर श्री सिद्ध शक्तिपीठ देवी तालाब मंदिर में नतमस्तक हुए। इस दौरान उन्होंने पंजाब के लोगों को महाशिवरात्रि की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने दोपहर श्री देवी तालाब मंदिर में पूजा अर्चना की। वीडियों में आप देख सकते है कि सीएम मान के श्री देवी तालाब मंदिर पहुंचने पर लोगों में भारी उत्साह दिख रहा है। भारी संख्या में लोग श्री देवी तालाब मंदिर पहुंचे हुए है। बता दें कि सीएम मान पिछले दो हफ्तों के दौरान ही उनका जालंधर में सातवां-आठवां दौरा है।
श्री देवी तालाब मंदिर के बाद सीएम मान लक्षमी नारायण मंदिर में नतमस्तक हुए। इस दौरान उन्होंने भगवान शिव की पूजा करते हुए उनका आर्शीवाद प्राप्त किया। इस मौके पर मंदिर कमेटी द्वारा उनका स्वागत किया गया। सीएम मान के साथ सैंट्रल हलके से विधायक रमन अरोड़ा भी मौजूद रहे।

बीते दिन ही सीएम मान ने फिल्लौर में सस्ती रेत के लिए खड्ड लोगों को समर्पित की। दरअसल, लोकसभा के विस चुनाव को लेकर सभी सियासी पार्टियों को दिग्गत नेता पिछले कई दिनों से जालंधर के दौरे कर रहे है। वहीं बीते दिन शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल और आप के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा भी जालंधर पहुंचे थे।
गौर हो कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जालंधर के सांसद संतोख चौधरी का निधन हो गया था। उसके बाद अब जालंधर लोकसभा सीट खाली हो गई है। इस खाली सीट पर जल्द ही उपचुनाव की घोषणा होने वाली है। इससे पहले ही जालंधर में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ गई हैं। वहीं सीएम मान के दौरे भी एकदम बढ़ गए हैं। लोग सीएम मान के इन दौरों को लोकसभा उपचुनाव से जोड़कर देख रहे हैं।