जालंधर, ENS: पठानकोट बाइपास के पास गांव शेखपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां दो पक्षों में झड़प हो गई। इस दौरान विक्की पत्नी नेहा ने आरोप लगाए कि मोहल्ले में जगराता करवाया जाना है। इस दौरान मोबाइल के ग्रुप में एक व्यक्ति ने अश्लील वीडियो पोस्ट कर दी। पीड़ित का कहना हैकि उक्त वीडियो को लेकर विरोध किया तो उक्त व्यक्ति साथियों के साथ आ गया और उन पर हमला कर दिया। इस दौरान पीड़ित विक्की से सिर पर गहरी चोटे लगी है।
जिसके चलते विक्की के सिर पर टांके लगे है। जबकि उनकी पत्नी नेहा का दांत टूट गया है। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि उक्त व्यक्ति ने गालियां निकालते हुए धमकी दी है कि जो करना है वह कर ले। इस दौरान पीड़ित पक्ष का कहना है कि वह एमएलआर कटवाकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाने जा रहे है। पीड़ित दंपति का कहना है कि इस घटना के बाद ग्रुप का कोई भी साथी उनका हाल जानने के लिए नहीं आया है।