जालंधर, ENS: डॉल्फिन मार्किट में मोबाइल दुकानदारों में झड़प होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शिव मोबाइल, मोबाइल टाऊन के विक्रेताओं में झड़प हुई है। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। इस दौरान आरोप लगाए गए है कि एक मोबाइल विक्रेता ने साथियों के साथ मिलकर सिख युवक पर बेसबेट से हमला कर दिया। इस दौरान हमले में उसकी पगड़ी भी उतार दी गई। वहीं इस मामले को लेकर थाना 2 की पुलिस को शिकायत दे दी गई है।
जिसके बाद थाना 2 की पुलिस ने दुकान मालिक सूरज व उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अमन नगर निवासी सर्बजोत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह मार्किट में शिव मोबाइल पर काम करता है। इस दौरान वह दुकान के बाहर खड़ा था कि अचानक मोबाइल टाऊन दुकान का मालिक सूरज अपने साथी रमन, गौरव, हर्ष के साथ उसके पास आया। सर्बजोत ने आरोप लगाए है कि कि सूरज व उसके साथियों ने उसके साथ बेसबेट से मारपीट की। इस हादसे के दौरान उसकी पगड़ी उतार दी गई। जिसके बाद उसने दुकान में घुसकर अपनी जान बचाई। वहीं इस घटना को लेकर मार्किट के अन्य दुकानदार इकट्ठे हुए और मामले को शांत करवाया।