जालंधर, ENS: थाना रामामंडी के अधीन आते दकोहा स्थित बाबा बुड्ढा जी नगर में सोमवार देर रात को कुछ बदमाशों ने रोहित अरोड़ा उर्फ आलू नामक युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। मंगलवार देर शाम पुलिस ने उसी इलाके में रहने वाले आरोपी गगन को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में गगन के अलावा करीब 15 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, इस हत्याकांड में लापरवाही बरतने वाले दकोहा चौकी के इंचार्ज मदन लाल को पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने लाइन हाजिर कर दिया है।
देर शाम रोहित का हुआ संस्कार
देर शाम रोहित का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। अंतिम संस्कार के दौरान कपूरथला जेल में बंद रोहित की मां नीरू अरोड़ा को विशेष तौर पर लाया गया। उसके सामने ही रिश्तेदारों ने रोहित को मुखाग्नि दी। रोहित की मां नशा तस्करी के केस में पिछले दो साल से जेल में बंद है। अंतिम संस्कार के दौरान इलाके के कई गणमान्य लोगों सहित महंत समाज के लोग भी उपस्थित थे। एसीपी सेंट्रल निर्मल सिंह तथा रामामंडी थाना प्रभारी राजेश ठाकुर भारी पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे। राजनीतिक लोगों में आप नेता विक्की तुलसी, विजय दकोहा, जगदीश कुमार गंग, कीनू आदि उपस्थित रहे। एसीपी निर्मल सिंह ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना रामामंडी के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि बाकी आरोपियों को भी जल्द काबू कर लिया जाएगा।
बुआ के बयानों पर केस दर्ज
रोहित की बुआ रुक्मण रानी उर्फ बंटी के बयानों पर मामला दर्ज हुआ है। बंटी ने कहा कि वह अनिका और रोहित कुमार के साथ सोमवार रात सात बजे वाली गली में पैदल जा रही थी। वहां पर कालू रटन, गगन, गंगा, शिवा सहित अन्य युवक आए। उन्होंने आते ही रोहित पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बयानों के आधार पर पुलिस ने रामा मंडी में रहने वाले कालु भईया, रिटन, गगन, गंगा, शिवा, लखन, रिकी, संजय, लाडी, बकरा, कट्टू, विपन, लक्की, शवि सहित कुछ अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।