जालंधर, ENS: लोकसभा चुनावों को लेकर बीतें दिन आप पार्टी के उम्मीदवार पवन टीन को छोड़कर अकाली, भाजपा, कांग्रेस और बसपा के उम्मीदवारों ने नामाकंन भर दिया है। जिसके बाद अब प्रचार की गतिविधियां तेज हो गई है। पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और बसपा सुप्रीमों मायावती सहित कई दिग्गज नेता जल्द प्रचार करने के लिए पंजाब आ रहे है। जिसके बाद सियासी माहौल गरमा जाएंगा।
वहीं आज रैणक बाजार में आज कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी एक बार फिर से मस्ती करते हुए दिखाई दिए। दरअसल, चन्नी आज रैणक बाजार में बालाजी धाम के पास मशहूर वैष्णों भटूरे वाला की दुकान में पहुंचे। इस दौरान चन्नी, राजिंदर बेरी और शैरी चड्ढा दुकान में चावलों का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दिए। दरअसल, आज चन्नी रैणक बाजार में व्यापारियों से मुलाकात करने पहुंचे। जहां उन्होंने व्यापारियों को साफ सुथरा प्रशासन देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जालंधर के हालात ऐसे हो गए है कि सुनकर भी डर लगता है कि यहां पर नशा बिकता है, फिरौतियों की मांग हो रही है। चन्नी ने कहा कि प्रचार के दौरान उन्होंने सैनी साहिब से पूछा कि आपसे किसी ने फिरौती की मांग तो नहीं की, इस दौरान सैनी ने कहाकि उनकी अंगूठी किसी ने उतार ली। कहीं स्नेचिंग की वारदातें हो रही है।
वहीं चन्नी ने कहा कि उन्हें पता चला है कि यहां पर फड़ी वालों से और रेहड़ी वालों से पैसे लिए जाते है। चन्नी ने कहा कि इस माहौल को हमने खत्म करके लोगों को अच्छा माहौल देना है। वहीं चन्नी ने कहा कि अच्छा मेडिकल कॉलेज, इडस्ट्री सहित अन्य सुविधाएं लोगों दी जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए अच्छे उम्मीदवार की जरूरत है।वहीं चन्नी ने एक बार फिर से सुशील रिंकू और शीतल अंगुराल पर निशाना साधते हुए कहा कि रिंकू और अंगुराल जैसे सुच्चे मुंह लोकसभा और विधानसभा में गए थे, वहीं ही वह सुच्चे मुंह वापिस आ गए।
चन्नी ने कहा कि जैसे तीन दिन पहले रिंकू के घर के पास व्यक्तियों से पुलिस को नशा बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात यह है कि नशा किसी के घर से बरामद हुआ और भाग शीतल अंगुराल गया और हाईकोर्ट में जमानत करवा रहा है। चन्नी ने कहा कि इससे जाहिर होता है कि ऐसे नेताओं को कारण सारी अराजिकता फैली हुई है। अगर यह साइड हो जाए तो अच्छा माहौल हो जाएगा। बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि चन्नी चुनाव के दौरान मस्ती करते हुए दिखाई दिए हो, इससे पहले वह देहात में लोगों के साथ ताश खेलते हुए भी दिखाई दे चुके है।