जालंधर, ENS: लोकसभा चुनाव को लेकर नामाकंन भरने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की एक वीडियो बीबी जागीर कौर के साथ वायरल हुई थी। जिसमें चन्नी बीबी जागीर कौर की ठुड्डी छूकर मजाकर कर रहे थे। इस वीडियो के वीडियो के वायरल होने के बाद चन्नी की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल, इस मामले पर महिला आयोग ने चन्नी को नोटिस जारी किया है। चरणजीत चन्नी से जुड़े वीडियो पर महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। महिला आयोग ने डीजीपी को पत्र लिखा है, जिसमें महिला आयोग ने डीजीपी से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि कल दोपहर 2 बजे तक स्टेटस रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।

हालांकि इस मामले में चन्नी ने शनिवार को एक वीडियो में सफाई देते हुए कहा था कि वह बीबी को अपनी बड़ी बहन की तरह मानते थे और उनका यह भाव स्नेह और सम्मान के कारण था। आपने देखा ही होगा पहले मैंने उन्हें अपनी बड़ी बहन की तरह झुक कर प्रणाम किया और फिर उनके साथ मजाक किया था। बकायदा मैंने उनका हाथ अपने माथे से लगाया और आशीर्वाद लिया। चन्नी ने शनिवार को अपना बयान देते हुए कहा था कि वर्षों से मैं बीबी जागीर कौर को अपनी बड़ी बहन, अपनी मां की तरह मानता रहा हूं और इसीलिए मैं उनके सामने इतने सम्मान से झुकता हूं। मैंने उसकी ठोड़ी को छुआ जैसे हम अपनी बहन या मां के साथ करते हैं।