जालंधर, ENS: लोकसभा चुनाव को लेकर नामाकंन भरने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें चन्नी बीबी जागीर कौर की ठुड्डी छूकर मजाकर कर रहे थे। इस मामले में चन्नी की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल, वीडियो के वायरल होने के बाद आज महिला आयोग ने चन्नी को नोटिस जारी किया। जिसके बाद अब इस मामले में बिक्रम चौधरी ने पत्र जारी कर चन्नी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
बिक्रम चौधरी ने पत्र में लिखा हैकि चन्नी ने बीबी जागीर कौर के साथ मिलने के दौरान जो शर्मनाक हरकत की है। उसको लेकर समूचे सिख भाईचारे की भावनाओं को ठेस पहुंची है और सिख संगत में रोष पाया जा रहा है। बिक्रम चौधरी ने आगे लिखा कि बीबी जागीर कौर अमृतधारी औरत है। उन्होंने 3 बार शिरोमणि प्रबंधक कमेटी के प्रधान के रूप में पंथ की सेवा की है। उन्होंने सिख भावनाओं को ठेस पहुुंचाने के मामले में अकाल तख्त से अपील की है कि वह इस मामले में उन्हें तलब करे और उन्हें सजा दें।