जालंधर, वरुण/हर्ष: दिन दहाड़े आज गाजी गुल्ला के ब्रिज नगर में झूले में खेल रही 6 माह की बच्ची को किडनैप करने का मामला सामने आया है। वहीं घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जिसमें आरोपी 6 माह की बच्ची को सफेद एक्टिवा पर लेकर जा रहे हैं। बता दें कि पीड़ित पिता ओम प्रकाश ने एनकाउंटर न्यूज को जानकारी दी कि उनके 3 बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। जिसमें एक 6 माह की संध्या भी थी। इस दौरान एक्टिवा सवार दो व्यक्तियों सहित एक महिला दोपहर 3ः30 बजे गली में आए।
वह बच्चों को पहले बहलाने फुसलाने लगे। इसके बाद उनके बच्चों को धक्का देकर झूले से संध्या को किडनैप करके एक्टिवा पर फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। पीड़ित मंजू ने बताया कि रद्दी के गोदाम में वह खाना खाने के लिए ऊपर गई। पीड़ित महिला ने बताया इस दौरान उक्त एक्टिवा सवार आए और उनके बच्चों को पैसे देने की कोशिश की। वहीं उसके बेटे को 120 रुपए देने का लालच भी दिया गया फिर 500 रुपए देने की कोशिश की गई। जब बच्चों ने पैसे नहीं लिए तो झूले में खेल रही उसकी बच्ची संध्या को लेकर फरार हो गए।
घटना संबंधी जानकारी पीड़ित परिवार ने थाना 2 की पुलिस को दे दी गई है। थाना 2 के एसएचओ घटना स्थल पर पहुंच गए है। वहीं सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर पीड़ित ओम प्रकाश के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसीपी निर्मल सिंह ने बताया कि सफेद रंग की एक्टिवा सवार दो व्यक्तियों सहित एक महिला ने उक्त बच्चों को पहले 500 रुपए देने की कोशिश की और कहा कि बच्ची को उन्हें दे दे। जब पैसे लैने से मना किया गया तो झूले से एक्टिवा सवार बच्ची को लेकर फरार हो गए।