जालंधर, ENS: देहात में देर रात पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के लोगों में एक दूसरे पर फायरिंग की गई जिसमें तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए और उनको गोली भी लगी है। गोलीबारी की घटना से पहले लड़ाई झगड़े की सीसीटीवी भी सामने आई है जिसमें दोनों पक्ष आपस में झगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल घायलों को अलग-अलग निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है और उनमें से एक ही हालत गंभीर बनी हुई है। घटना थाना लांबड़ा के अधीन आते गांव अली चक्क की है।
2 पक्षों में हुई फायरिंग की घटना को लेकर देहात पुलिस के डीएसपी बलबीर सिंह ने बताया की देर रात दो पक्षों के आपसी विवाद को लेकर फायरिंग हुई है। एक पक्ष के लवप्रीत सिंह के सर पर गोली लगी दूसरी ओर गुरप्रीत सिंह के हाथ में गोली लगी है। डीएसपी बलबीर ने बताया की लवप्रीत और गुरप्रीत सिंह गांव से अपनी कर में बाहर जा रहे थे और दूसरी ओर से मनिंदर सिंह अपने तीन चार साथियों के साथ सामने से आया और उन पर फायरिंग कर दी। मनिंदर सिंह 307 के मामले में जमानत पर बाहर आया था और गांव में आते ही उसने हवा में फायरिंग भी की थी उन्होंने बताया कि लवप्रीत के भाई के साथ पुरानी रंजिश के चलते 3 साल पहले भी मनिंदर सिंह ने लवप्रीत के भाई पर गोलियां चलाई थी और उसे दौरान पुलिस ने आरोपियों से नाजायज हथियार बरामद किए थे और मामला दर्ज किया था।
वहीं दूसरी और निजी अस्पताल में घायल मनिंदर सिंह की माता सुरिंदर कौर और बहन रुपिंदर कौर ने बताया कि मनिंदर सिंह के गाड़ी पर 8 गोलियां मारी गई थी जिसमें दो गोलियां मनिंदर को लगी उन्होंने बताया एक गोली छाती पर और दूसरी कंधे पर लगी है और उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि जिन युवकों ने मनिंदर पर गोलियां चलाई है उनका एक भाई हरप्रीत उर्फ आशु के साथ मनिंदर का 3 साल पहले झगड़ा हुआ था और तब उसने मनिंदर पर गोलियां चलाई थी इसके बाद वह अवैध तरीके से विदेश चला गया।
उनका कहना है जी पक्ष की युवकों के साथ झगड़ा हुआ है उनके साथ उनके रिश्तेदारी है और मनिंदर के गोलियां मरने के बाद वह उनके घर लड़ाई झगड़ा करने आए थे जिसकी सीसीटीवी तस्वीर उनके घर में लगे कैमरे में कैद हो गई। पुलिस को पहले भी शिकायत दी थी और अब भी बात की गई है लेकिन पुलिस से कोई सहयोग नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि युवकों द्वारा घर की महिलाओं से भी मारपीट की गई है। थाना के प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाकर वीडियो भी दिखाई और कहा कि उनके पिता को थाना प्रभारी जबरदस्ती अपने साथ ले गए हैं। उनका कहना है थाना प्रभारी अमन सैनी द्वारा उन पर दबाव बनाया जा रहा है और उनके पिता को थाने में लाया गया है।