जालंधर, ENS: थाना 4 में youtuber रफ्तार राय के खिलाफ शिकायत दर्ज किया गया है। आरोप है कि youtuber ने बापू आसाराम के खिलाफ गलती टिप्पणी की थी, जिसके चलते उसके खिलाफ थाना 4 में शिकायत दी गई है। इस दौरान उक्त youtuber ने बताया कि उसने 3 से 4 दिन पहले बापू आसाराम को लेकर एक वीडियो पोस्ट की थी। इस दौरान youtuber ने कहा कि आजकल जिस व्यक्ति का कारोबार नहीं चलता तो वह बाबों के पास चले जाते है। इस दौरान youtuber ने कहा कि उसने बापू आसाराम के काले चिट्ठों को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। जिसके बाद उनके भगतों ने उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में शिकायत दर्ज करवा दी।
इस दौरान youtuber ने कहा कि उस पर आरोप लगाए गए है कि वह उनके गुरु के बारे में गलत बोलता है। youtuber ने कहा कि जिस व्यक्ति को सुप्रीम ने बलात्कारी कह रही है ऐसे में अगर उसने कह दिया तो क्या गलत किया। youtuber ने आगे कहा कि जिन लोगों ने उसके खिलाफ शिकायत दी है, वह पहले उसे फोन करके धमकी देते रहे और उसके बाद उन्होंने उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में शिकायत दर्ज करवा दी। youtuber ने कहा कि अब वह उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाएगा। इस दौरान youtuber ने कहा कि उसे मोहरा बनाया है। व्यक्ति का आरोप है कि उस पर पहले जो 3 बार हमले हुए और उसकी गाड़ी की तोड़फोड़ की गई है वह भी इन लोगों का काम है। ऐसे में youtuber ने कहा कि वह इन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएंगा।