जालंधर,ens : दोआबा चौक नजदीक गुरु रामदास नगर में नगर निगम के जेई और ड्राइवर पर हमला करने वाले जीआरपी थाने में तैनात एएसआइ नरिंदर कुमार और उसके बेटे कृष्णा बागा के खिलाफ थाना आठ की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार यह मामला जेई सुनील कुमार के बयानों पर दर्ज किया है। जेई सुनील कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें वार्ड नंबर 74 के पार्षद राजेश ठाकुर ने शिकायत दी कि गुरु रामदास नगर में सीवरेज की समस्या है, जिसे ठीक करने के लिए वह गत दिनों पहले ड्राइवर हरपाल सिंह व सीवरमैन विनोद के साथ गए थे।
सुनील कुमार ने आरोप लगाए कि वह काम कर रहे थे कि जीआरपी थाने में तैनात एएसआइ नरिंदर सिंह, बेटा व परिवार के साथ गाड़ी में उनके पास आए और चल रहे काम को बंद करके गाड़ी को साइड करने के लिए कहने लगे। उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने पुलिस कर्मी से कहा कि पांच मिनट का काम रह गया है और वह उसे खत्म करके गाड़ी को साइड कर देंगे, लेकिन वह नहीं माने।
इस पर बाप-बेटे ने कार से उतरकर निगम की गाड़ी को बंद करने की कोशिश की, जिसे ड्राइवर रोकने के लिए गया तो दोनों ने विरोध करते हुए ड्राइवर पर हमला कर दिया, जब वह छुड़वाने के लिए गए तो ईंट और कड़े से उन पर हमला कर दिया। इस दौरान निगम के जेई और ड्राइवर को मामूली चोटें आई। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। जांच अधिकारी एएसआई जगीर सिंह ने कहा कि आगे की जांच जारी है।